Salaar 2 Will Release In 2025 : ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तरह होगी ‘सलार 2’ की कहानी, जानिए कब होगी रिलीज


‘राधे श्याम’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद प्रभास एक हिट के लिए तरस रहे थे और उनका ये इंतजार ‘सलार’ पर जाकर खत्म हुआ। फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और देशभर में करीब 370 करोड़ कमा डाले। वर्ल्डवाइड भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तकरीबन 640 करोड़ का कलेक्शन कर डाला।

‘राधे श्याम’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद प्रभास एक हिट के लिए तरस रहे थे और उनका ये इंतजार ‘सलार’ पर जाकर खत्म हुआ। फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और देशभर में करीब 370 करोड़ कमा डाले। वर्ल्डवाइड भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तकरीबन 640 करोड़ का कलेक्शन कर डाला।

‘Salaar’ के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल को लेकर जानकारी देते हुए कहा, ‘सलार 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और हम किसी भी समय फिल्म शुरू करेंगे। प्रशांत जल्द से जल्द इसे फ्लोर पर लाना चाहते हैं और प्रशांत भी ऐसा करना चाहते हैं। हम ‘सलार 2’ के बारे में बात कर रहे हैं और पिछले 2-3 दिनों से हमारी चर्चा अगले 15 महीनों में फिल्म बनाने पर थी।’विजय किरागांदुर ने आगे कहा, ‘निश्चित रूप से हम ‘सलार 2′ को साल 2025 में रिलीज करेंगे और अब से लगभग 18 महीने बाद है।’ उन्होंने ये भी बताया कि सभी ‘सलार’ के फीडबैक से संतुष्ट हैं।

‘सलार’ को मिले रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं प्रभास

विजय ने बताया कि ‘सलार’ मूवी दुनियाभर में प्रभास के फैंस के लिए एक फेस्टिवल की तरह है। लोगों को 30 साल में पहली बार प्रभास का एंग्री यंग मैन वाला अवतार देखने को मिला। प्रभास पूरी तरह से जश्न के मूड में हैं और सीक्वल के बारे में पूछ रहे हैं। वो फिल्म से बहुत खुश हैं और जल्द ही ‘सलार 2’ शुरू करना चाहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *