सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से अपनी डेब्यू सीरीज दहाड़ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब बुधवार को दहाड़ का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर हुआ रिलीज
दहाड़ की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। सीरीज में 27 लड़कियों के गायब होने और उनके एक जैसे तरीके से सुसाइड करने की घटना को दिखाया गया है। दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
दहाड़ की स्टार कास्ट
दहाड़ के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में एक्ट्रेस के साथ विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या और सोहम शाह जैसे सितारों की तगड़ी स्टार कास्ट शामिल है।
दहाड़ की रिलीज डेट
सीरीज के प्रोडक्शन की बात करें तो दहाड़ को रीमा कागती और जोया अख्तर ने मिलकर बनाया है। सीरीज में कुल आठ एपिसोड्स हैं। दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया गया था।