महापौर की निधि से बनेगा स्कूल में स्टैंड… शाला प्रवेश उत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक ने दी भवन की सौगात


रिसाली :- शिवपारा स्टेशन मरोदा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने 7 लाख 63 हजार से शा. उच्चतर मा. विद्यालय में बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। वही महापौर शशि सिन्हा ने अपने निधि से परिसर में साइकिल स्टैंड बनाने की घोषणा की। वे स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे।
स्कूली बच्चों व पालाकों को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि जो अभाव में रहता है वह सीखता है। प्रदेश की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्या विष्णु देव साय ने कलेक्टर को अच्छी शिक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने कहा है। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार स्कूल के विकास के लिए स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सनीर साहू, सीमा साहू, पार्षद गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, धर्मेन्द्र भगत, मनीष यादव, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, जमुना ठाकुर, विलास बोरकर, टिकम साहू, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू, रंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे।


महापौर निधि से बनेगा स्टैण्ड
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा ने अपने निधि से परिसर में स्टैण्ड बनाने की घोषणा की। इसके लिए 10 लाख रूपए आरक्षित की है। दरअसल स्कूल प्रबंधन ने मांग की थी स्कूल पुराना है। स्टैण्ड में स्टाप और छात्र-छात्राएं वाहन साइकिल रखते है। वर्तमान में साइकिल स्टैण्ड क्षतिग्रस्त हो चुका है।

परिसर में पौध रोपण
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अतिथियों ने स्कूल परिसर में छाया दार पौध का रोपण किया। इस अवसर पर विधायक ने हर नागरिक को एक पौध अवश्य रोपने और उसकी देखभाल करने कहा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *