श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मेगा केंपस ड्राइव जहां 3000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां, 12वीं पास एवं स्नातक भी कर सकते हैं आवेदन


रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 3 जुलाई 2024 से 6 जुलाई 2024 तक श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी एवं अपैक्स – ए डी जी हैदराबाद के तत्वाधान द्वारा एस एस टी सी ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे (3-6 जुलाई) तक किया जायेगा । प्लेसमेंट कैम्प में डी मार्ट , एल एंड टी फाइनेंस , बिगबास्केट , ज़ेपिटो , स्विग्गी ,यूरेका फोर्बेस आदि नामी कम्पनों द्वारा चेन्नई , बेंगलुरु एवं हैदराबाद में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अर्चना झा के अनुसार इच्छुक आवेदक रिज़्यूमे समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं इन नंबरों पर +91 93034 48841, +918319333977



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *