नगर निगम भिलाई ने चलाया जन सहयोग से वृक्षारोपण अभियान,


भिलाई / शहर को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत के विभिन्न क्षेत्रों में जन सहयोग से पौधे लगाए जा रहे हैं ।
निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्था एवं नगर पालिक निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण हो रहा है। पेड़ों के सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए, पेड़ो के बचाव हेतु सभी को संकल्पित किया जा रहा है l
इस तारतम्य में जन सहयोग से सर्वप्रथम कोहका भेलवा तालाब में पार्षद श्रीमती मंजू सुमन , सागर सुमन , कमलेश सिंह (पर्यावरण प्रेमी), त्रिलोकनाथ सोम, जोसेफ, एवम अन्य जनप्रतिनिधि गण व तालाब स्थित हनुमान मंदिर सेवा समिति सहित आसपास के लोगों वृक्षारोपण किया गया । सभी के सहभागिता से तालाब के चारों तरफ 50 बड़े पौधों का रोपण किया गया। एक साथ मिलकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया l


ग्रीन सिटी के सपने को साकार करने हेतु सेक्टर 1 में ऑक्सीजोन समाजसेवी संस्था से हेमंत राव, अंचल यादव और अन्य सदस्यों के साथ सेक्टर के सम्मानितजनों के सहयोग से
वृक्षारोपण कर बचाव हेतु संकल्प लिया गया l
आर्ट कॉम समाजसेवी संस्था के निशु पांडे , वी के सतपति , अरविंद पांडे एवम सम्मानित सदस्यों द्वारा भी शांति नगर में वृक्षारोपण का कार्य कर सुरक्षा हेतु संकल्प लिए l
परमार्थी संस्थान के सम्मानित सदस्य मुकेश पांडे जी (वृक्ष मित्र), गुप्ताजी एवं अन्य सम्मानित सदस्य गणों का पर्यावरण को बचाने के इस मूहिम में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । इनके द्वारा कुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड के आसपास लगभग 300 पौधों का गोद लेकर सेवा किया जा रहा है l संस्था संस्था के लोगों द्वारा कई वर्षों से वृक्षों के बचाव में कार्य करते रहे हैं ।हुए इस वर्ष कुर्सीपार के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवम नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में कुर्सीपार गर्ल्स स्कूल में 70 पौधों का रोपण कार्य किया गया हैl पर्यावरण मित्र मंडल के संस्थापक राजेश्वर राव द्वारा भी घरों के सामने पेड़ लगाने के मुहिम में सेक्टर 4 स्थित क्वार्टर के सामने पौधारोपण का शुरुवात किया गया है l इनके द्वारा शहर में 10 000 से अधिक पौधों का रोपण कार्य किया जा चुका है। जो की अनुकरणीय है l बचाव के दिशा में भी इनका पहल सराहनीय हैl
भिलाई को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान एक जन आंदोलन के रूप लेते जा रहा है।
सभी स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु पर्यावरण उद्यानिकी विभाग, नगर पालिक निगम भिलाई का विशेष योगदान रहा l जनसंपर्क विभाग, नगर पालिका निगम भिलाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *