रायपुर। जिले के तिल्दा-नेवरा में एक पति ने अपनी नाबालिग पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तिल्दा के अटल आवास वार्ड 22 में निवास करने वाले सागर निर्मलकर और उसकी पत्नी के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बुधवार सुबह घर की छत पर सागर ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेवरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घर से जो दस्तावेज मिले हैं उसमें अनुसार मृतका नाबालिग थी। नेवरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।