दुर्ग/ दसवें अंतरराष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम दुर्ग में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा इस अवसर पर उन्होंने वन एवं जलवायु परिवहन विभाग की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पौधा रोपण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा 21 जून वह दिवस है जब भारतीय परम्परा को 172 देशों ने स्वीकार्य किया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया । आज पूरी दुनिया भारत के साथ योग कर रहा है । उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षो में भारत का साख बढ़ा है भारत के परम्परा संस्कृति की ओर लोगो का रुझान बढ़ा है यह बड़ी बात है । उन्होंने जन मानस से नियमित योग अभ्यास करने का आव्हान करते हुए । योग दिवस पर लोगो को बधाई दी ।