विमान कंपनी गो फर्स्ट (Go First Airlines) की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 और 4 मई को बंद रहेंगी। DGCA ने इसका ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी नकदी संकट के जूझ रही है।
कंपनी ने तेल कंपनियों को भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में जिन लोगों ने अगले दो दिनों की फ्लाइट बुक कराई है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है।
न्यूज एजेंसियों की मानें तो गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर ऑपरेट कर रहा है। एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक हवाई ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ता है। जुलाई 2022 में पहली बार इस कंपनी के सामने संकट आया था जब उसे विमान रद्द करना पड़ा था। इसके बाद से ही कंपनी की स्थिति खराब होती गई।
मई 2022 में विमान कंपनी ने 1.27 मिलियन यात्रियों को सफर कराया जबकि फरवरी में 963,000 पैसेंजर्स को ले जाने वाली बाजार हिस्सेदारी 8 फीसदी तक सीमित हो गई।