रायपुर :- राजधानी रायपुर में बीती रात जमकर बारिश हुई और आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी बनी रहेगी. मानसून के लिए अभी छत्तीसगढ़ के लोगों को इंतजार करना होगा. अभी मानसून बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ है. विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में मानसून आने में अभी पांच से सात दिन लगेंगे. दूसरी ओर, सरकार ने प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे।
प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा
आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मानसून के समय से पहले पहुंचने पर प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।