- जनता और कार्यकर्ताओं का स्नेह और आशीर्वाद लगातार मिला है, जिसका ऋण मैं कभी चुका नहीं सकता : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर : रायपुर लोकसभा सीट पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शहर में विजय आभार रैली निकाली। इस रैली के दौरान अग्रवाल का स्वागत फूल-मालाओं और आतिशबाजी से हुआ। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रैली में शामिल हुए और हाथों में पार्टी का झंडा लहराते नजर आए।
रैली के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत नजर आए
- जनता और कार्यकर्ताओं का स्नेह और आशीर्वाद लगातार मिला है, जिसका ऋण मैं कभी चुका नहीं सकता : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर : रायपुर लोकसभा सीट पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शहर में विजय आभार रैली निकाली। इस रैली के दौरान अग्रवाल का स्वागत फूल-मालाओं और आतिशबाजी से हुआ। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रैली में शामिल हुए और हाथों में पार्टी का झंडा लहराते नजर आए।
रैली के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत नजर आए।
बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रायपुर की जनता का और कार्यकर्ताओं का स्नेह और आशीर्वाद लगातार मिला है, जिसका ऋण मैं कभी चुका नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि आभार व्यक्त करने के लिए ही इस रैली का आयोजन किया गया है।सांसद के रूप में अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए अग्रवाल ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता रायपुर शहर को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करना रहेगा।” उन्होंने रायपुर के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वादा किया। विधायक पद से इस्तीफे के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “जो नियमानुसार होगा, वैसा करेंगे। अगर मुख्यमंत्री चाहेंगे तो 6 महीने तक मंत्री रहेंगे।”