रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के वन बल प्रमुख से वीआरएस लेने वाले पूर्व आईएफएस अधिकारी संजय शुक्ला ने आज रेरा चेयरमैन का दायित्व संभाल लिया। उन्होंने दोपहर बाद रेरा आफिस पहुंच अपना नया कार्यभार ग्रहण किया।
नए पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को चार्ज वन विभाग के मुखिया का हैंड ओवर किया। रेरा चेयरमैन चुने जाने के बाद संजय ने वन बल प्रमुख के पद से वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया था। सरकार ने आज एक मई के पूर्वान्ह के डेट से उनका वीआरएस मंजूर किया था। रेरा के वे दूसरे चेयरमैन होंगे। उनसे पहले विवेक ढांड फर्स्ट चेयरमैन रहे।