बचेली। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में 11 जून 2024 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में एसके सेफ्टी विंगस प्राइवेट लिमिटेड सिकंदराबाद तेलगाना में वेयर हाउस, सिक्योरिटी गार्ड, इन्डस्ट्रियल लेबर, एसके सेफ्टी विंगस प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडू में वेयर हाउस ऐसोसियेट, बाम्बे मेनेजमेंट सिक्योरिटी सर्विसेस हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर, जीटीओ, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस दन्तेवाड़ा में लाईफ मित्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एलआईसी ऑफ इंडिया बचेली में एलआईसी एजेन्ट, फिल्ड वर्क असिन्टेट, शिवचरण सिन्हा ग्राम बिलोरी पो. कुरूदी में सिक्योरिटी गार्ड, अग्रवाल प्रोविजन में ऑपरेटर, सेल्स, मैनेजर की रिक्तियां प्राप्त हुई है, इस संबंध में इच्छुक आवेदक, आवेदिका 11 जून को प्रातः 11 से 04 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर इस रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है।