भिलाई :- चरोदा-नगर निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 पंचशील नगर पश्चिम की पार्षद अर्पण दास गुप्ता ने अपने वार्ड मैं पानी का स्तर नीचे हो जाने के कारण पानी से जूझ रहे वार्ड वासियों की समस्या से चिंतित है वह नगर निगम द्वारा सहयोग कर रहे हैं यह बताते हुए पूर्व में अवैध प्लाटिंग के कारण रोड और नाली न मिलने से टैंकर सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा इससे भी चिंतित दिखाई एवं स्टॉप डैम को पुन चालू किया जाए जिससे पानी स्टार बन रहे इस पर भी चर्चा की