रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौजूद गिरोधपुरी धाम से लगे अमर गुफा में स्थापित जोड़ा जैतखाम को आसामाजिक तत्वों द्वारा आरी से काटने का मामला सामने आया हैं। इसे लेकर पुलिस कार्रवाई से नाखुश सतनामी समाज के लोगों ने सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही आने वाली 10 तारीख को आक्रोश रैली करने की बात कही है। इसी कड़ी में रायपुर में भी सतनामी समाज के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।