सुकमा। ज़िले मे सक्रिय नक्सली को गिरफ़्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली।चिंतागुफा थाना क्षेत्र मे दुलेड गाँव के पास नक्सली संगठन की असूचना पुलिस को मिली,ज़िला बल,डीआरजी एवं सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली तभी जंगल मे पुलिस को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा सुरक्षा बलों ने घेरा बंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा,जब पूछताछ की तो उसने बताया उसका नाम कड़ती मूत्ता जगरगुंडा एरिया कमेटी अंतर्गत आरपीसी अध्यक्ष है,नक्सली पदानुरूप छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हज़ार रुपये ईनाम घोषित है।
आरोपी नक्सली के विरुद्ध थाना चिंतागुफा मे 4 अपराध पंजीबद्ध पाये गये,आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।