भक्त माता कर्मा के वंशज और दानवीर भामाशाह को आदर्श माननें वाले पुरे प्रदेश के साहू समाज के सामाजिक बंधुओं, माताओं और बहनों से राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र हित में मतदान करने और मेरे संग भाजपा का समर्थन करने हेतु हृदय से आभार। मुझे बहुत खुशी है कि समाज ने भक्ति और राष्ट्र हित के मार्ग का चुनाव किया और भरपूर स्नेह व आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला साहू समाज भिलाई श्री हरि द्वारिका साहू जी, अध्यक्ष जिला साहू समाज बेमेतरा श्री गैंदलाल साहू जी संग सैकड़ों सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।