इंतजार खत्म : पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ 11 लोकसभा क्षेत्रों में शुरू हुई मतगणना


लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान की लंबी प्रक्रिया के बाद आज मतों की गणना हो रही है. इसकी शुरुआत 8 बजे पोस्टल बैलेट्स की गिनती के साथ हो गई है. परिणाम की ताजातरीन जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप में प्राप्त की जा सकती है ।


प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन आयोग Election Commission ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। हर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। बाहरी लेयर की जिम्मेदारी जिला पुलिस और बाकी केंद्रीय फोर्स को सौंपी गई है।सबसे पहले पोस्टल बैलट postal ballot की गणना होगी। काउंटिंग पूरी होने के बाद VVPAT पर्ची VVPAT slip की गणना होगी। कांकेर लोकसभा सीट के लिए गणना आरम्भ,,,डाकमत पत्रों की गिनती हुई  शुरू ,सुबह 8 बजे शुरू हुई गणना लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्यशी चुनावी मैदान में । इस सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच है । रायगढ  में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना हुई शुरू । जिले की चारों विधानसभाओं के मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए, पोस्टल बैलेट के लिए लगेगें 10 टेबल। राजनांदगांव  लोकसभा चुनाव में डाले गए डाक मतपत्रों की गणना शुरू  हुई है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *