छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीत रहें, अबकी बार 400 पार होगी : CM विष्णुदेव साय


बालोद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालोद जिला के ग्राम हीरापुर पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए. उनके आगमन पर निषाद समाज ने भारी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी इस आयोजन में शामिल हुए.वही मुख्यमंत्री के साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग व बालोद जिला भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिला पहुंचने पर सबसे पहले झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर पहुँच कर मां गंगा मैय्या का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए. उसके बाद हीरापुर में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए.


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की सामना करते हुए समाज के लोगो को समाज में बेहतर माहौल बनाए रखने की अपील की. साथ हि युवा वर्ग को नशा खोरी से दूर रखने की बात कही. खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालें युवा वर्ग का सम्मान किया।

उन्होंने अरुणाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा जिस तरह से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कामकाज और 10 साल तक देश की जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में देखी है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हुए गांव गरीब किसान मजदूर सबके लिए काम किया है. तो पूरे देश की जनता का विश्वास उनके प्रति बढ़ा है.

सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा है और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनी है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. 4 तारीख का इंतजार करिए लोकसभा चुनाव का मतगणना होने वाला है. तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट सहित जो हम लोगो का नारा है कि अबकी बार 400 पार उस मुकाम को हम लोग हासिल करने में सफल होंगे. समूचे आयोजन में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *