रायपुर। आज साय कैबिनेट का चिंतन शिविर आईआईएम नवा रायपुर में शुरू हो रहा है।CM विष्णु देव साय के साथ सभी मंत्री और वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे। सभी रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसमें आईएएम रायपुर, अहमदाबाद के प्रबंधन विशेषग्य सरकार चलाने के लिए अहम गुड गव्हर्नेंस के टिप्स देंगे।