झीरम शहादत की 11वीं पुण्यतिथि पर कॉंग्रेसजनो ने कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं व सैनिकों को दी श्रदांजलि


झीरम शहादत की 11वीं पुण्यतिथि पर कॉंग्रेसजनो ने कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं व सैनिकों को दी श्रदांजलि…


राजीव भवन में संगोष्ठी माल्यार्पण,लालबाग झीरम संग्रहालय, महेन्द्र कर्मा वार्ड में श्रदांजलि अर्पण व झीरम शहीद स्मारक में किया श्रद्धासुमन अर्पित..

   जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा झीरम नक्सल हमले में शहीद कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं व सैनिक बलों को याद कर शहादत दिवस मनाया गया..

झीरम शहादत दिवस के तहत11वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक लालबाग जगदलपुर में माल्यार्पण,राजीव भवन में संगोष्ठी,महेंद्र कर्मा वार्ड में श्रदांजलि सभा व झीरम शहीद स्मारक में कॉंग्रेस परिवार द्वारा बस्तर में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार सहित अन्य कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं, सुरक्षाबलों की प्रतिमा में माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस दौरान शहर कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य,सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा,पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,पूर्व महापौर जतीन जायसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंपा ठाकुर,ज़ाहिद हुसैन,सेमियल नाथ, पार्षदगण राजेश राय, सूर्या पानी,कमलेश पाठक,सुखराम नाग,रशीद खान,कोमल सेना,ललीता राव,हरिशंकर सिंह,घनश्याम तिवारी, आर के गिरी,कौशल नागवंशी,घनश्याम तिवारी,अजय बिसाई, असीम सुता, महेश ठाकुर,सायमा अशरफ, अंकित सिंह, गौरव अयंगर, एस निला, ज्ञानेश्वरी जाधव,साहिल हियाल,आदि मौजूद रहे..

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *