बीजापुर पुलिस को मिली फिर एक बार बड़ी सफलता, 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


बीजापुर: बीजापुर पुलिस को मिली फिर एक बार बड़ी सफलता PLGA बटालियन नंबर एक, कंपनी नंबर एक और जनताना अध्यक्षों सहित कुल 33 नक्सलियों ने किया बीजापुर एसपी के सामने आत्मसमर्पण…बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के 33 नक्सलियों ने किया समर्पण , समर्पित नक्सलियों ने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव एंव प्रताड़ित करने का लगाया आरोप…तीन नक्सलियों पर है 5 लाख का इनाम…कई बड़ी नक्सल वारदातों में रहे हैं शामिल… 10 दिन पहले भी 30 नक्सली बीजापुर पुलिस के सामने कर चुके हैं सरेंडर…


बीजापुर पुलिस नक्सल ओफरेशन के साथ साथ नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने का भी काम कर रही है… आज बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी के समक्ष पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नम्बर 01 के पार्टी सदस्या, जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 33 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण…ये सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत आरपीसी पुसनार, डुमरीपालनार में रहकर दुगोली, करका एवं हिरोली से माओवादी संगठन के विभिन्न पदों में सक्रिय थे आज माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया…

माओवाद से हुआ मोहभंग, मुख्यधारा से जुड़कर, सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन यापन करने का निर्णय लिया।बीजापुर जिले में 2024 में अब तक 109 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 189 माओवादियों को सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया…आत्मसमर्पण नक्सलियों ने बताया संगठन छोड़ने का कारण संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी ने प्रदान किया…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *