समर कैंप में निखर रही है बच्चो को प्रतिभा, मानव उत्थान सेवा समिति का अनुकरणीय प्रयास : हर्षा चंद्राकर


पाटन। ब्लॉक के ग्राम महुदा में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में समर कैंप का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर सतपाल महाराज जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उसके पश्चात बच्चों के लिए विविध रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियां संचालित की गई।आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवीन कलात्मक व रचनात्मक ज्ञान का बढ़ाते हुए बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास करना। समर कैंप के माध्यम से बच्चों को योग, प्राणायाम प्रश्नोत्तरी,भाषण,कहानी, राजनात्मक लेखन, नृत्य एवं संगीत, खेल, फिटनेस जैसी अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखाई गई। उसके बाद सभी बच्चों को इनाम भी दिया गया। समर कैंप आयोजन का मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य थीं। उन्होंने कहा की समाज में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बच्चो में छिपी प्रतिभा सामने आती है। मानव उत्थान सेवा समिति लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेता है। इस संस्था द्वारा मानव सेवा धर्म को ही सर्वोपरि माना जाता है। इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति केमहात्मा दिप्ति बाई जी, शुभम पटेल सेवा दल के प्रांतपाल, निधि साहू जिला प्रमुख, सीमा गंजीर स्टेट कोआर्डिनेटर मानव सेवा दल , प्रधान सेवक टिकट साहू, धनेश्वरी रेंगे उप प्रधान सेवक, ज्योति साहू मानव सेवा दल के सदस्य उमेश साहू, हुलास साहू,डामन पटेल,कमल पटेल,नंद पटेल, बैशाखू पटेल,लक्ष्मण सिंहा,धर्मेंद्र सिंगौर,ओम प्रकाश साहू, कामता पटेल, मधुकांता साहू ,भागवत पटेल,अजय यादव आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *