इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नवविवाहित महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। यहां एक हैवान पति ने शादी के 25 दिन बाद ही अपनी पत्नी से हैवानियत करने लगा। युवक विवाह के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता को यातना देने लगा। उसने महिला के बाल काटकर उसकी साड़ी में आग लगा दी। इस हादसे में उसे बर्न इंजरी भी हुई है। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है।दरअसल इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता से यह मामला जुड़ा हुआ है। इंदौर डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक 25 दिन पहले ही पीड़िता की शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक तो काफी अच्छा माहौल रहा। लेकिन उसके बाद लगातार पीड़िता को परेशान किया जाने लगा। और दहेज की डिमांड की जाने लगी। कई तरह की यातनाओं के बाद पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसके बाल काट दिए। वहीं साड़ी में आग तक लगा दी जिससे वह घायल भी हो गई थी। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।