एम.जी.एम.विद्यालय सेक्टर-6 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सी.बी.एस.ई. परीक्षा 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन किया।
एम.जी.एम. के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी योग्यता, धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन किया हैं।
कक्षा 10वीं सीबीएसई परीक्षा में कुल 474 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। छात्रा किंजल जंघेल 97.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही। छात्रा आंचल शर्मा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही साथ अक्षत त्रिपाठी एवं मोहुल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया एवं अमोग गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।
कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 99.15 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय से छात्र रेहान फरिश्ता 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी कम में अरमान पांडे 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तथा प्रियांशु करमाकर एवं सिया सिंग ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वाणिज्य संकाय से छात्र मंयक राव ने 91.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्र प्रथमेश बिरववारे 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तथा छात्रा रनदीप कौर ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमशः तीसरा स्थान हासिल किया।
मैनेजर बिसप हिस ग्रेस एलेक्सियोस मार यूसेबियस, उपाध्यक्ष रेव्ह. फादर शाजी एम. बेबी, कॉरस्पोंडेट श्री के.सी. मैथ्यू स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यगण, प्रभारी प्रचार्य श्री शाजी चाको एवं सभी स्टाफ ने छात्रों के उनके इस अथक प्रयास की सराहना की एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए।