दुर्ग :- छ.ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज द्वारा ग्राम महका कला में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वी की परीक्षा में 97.7 % के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 8 वा स्थान प्राप्त करने वाली दुर्गा रानी वर्मा को 11111 ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये नगद देकर सम्मानित किया।दुर्ग राज के राज प्रधान दुलारी वर्मा ने कहा कि दुर्गा रानी वर्मा ने पूरे क्षेत्र सहित कुर्मी समाज को गौरवान्वित किया है।भविष्य में वह नई बुलन्दियों को छुएगी।इस अवसर पर राज प्रधान दुलारी वर्मा सरपंच साधना वर्मा ,राज मंत्री रमा शंकर वर्मा स ह सचिव महेंद्र वर्मा मीडिया प्रभारी खिलेश वर्मा क्षेत्र प्रधान मोहेंद वर्मा,केशव वर्मा वकील ,कृष्ण कुमार वर्मा
एवम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।