भारती विवि का पीसेगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


दुर्ग भिलाई – भारती विवि का पीसेगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा पीसे गांव में भारती विश्वविद्यालय व भारती चिकित्सा ‘महाविद्यालय व चिकित्सालय दुर्ग द्वारा गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डा. लवलीन कश्यप व डा. पूजा साहा ने अपनी मेडिकल टीम के साथ ग्रामवासियों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया


जूनियर डाक्टर्स की टीम ने गांव में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया व सहायता युक्त मरीजों को शिविर स्थल तक लाकर उनका निश्शुल्क उपचार कराया व निश्शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा विगत कई महीनों से गोदग्रामों में लगातार निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व सर्वेक्षण शिविर का आयोजन सेवाभाव से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच गुलाब बांधे के संरक्षण में

निःशुल्क स्वास्थ्य शिबिर

गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व सर्वेक्षण शिविर का आयोजन भारती विश्वविद्यालय व भारती चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय ने किया। संस्था

उक्त शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच ने निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व सर्वेक्षण शिविर की सराहना की। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की अभिनव व कल्याणकारी, पहल बताते हुए ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत उपयोगी बताया। गोदग्रामों से आए हुए मरीजों का जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज करने की आवश्यकता है या लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता है, उन्हें भारती चिकित्सा महाविद्यालय वं

चिकित्सालय द्वारा न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की पहल विवि प्रशासन द्वारा की गई है। इससे अधिकाधिक मात्रा में आर्थिक रूप से अक्षम ग्रामीणों का समुचित इलाज संभव हो पाएगा। उपरोक्त शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक जय चंद्राकर-के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व गोद ग्राम संयोजक डा. स्नेह कुमार मेश्राम ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *