अहिवारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम जेवरा सिरसा वार्ड नं 13 भठापरा में छ.ग बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 95% के साथ पूरे प्रदेश में 10वा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवांवित करने वाले भरत साहू जी कि पुत्री भावना साहू जी को सम्मानित कर बधाई दी अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमन लाल कोसेवाडा भविष्य में नई बुलंदियों को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पिता-भरत साहू, माता-सीमा साहू,जेवरा सिरसा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव,बलदेव निषाद जी,भोला कुम्भकार जी,शीतल साहू जी, दहल सारवे जी,संतोष साहू जी, सिताराम साहू जी,सचिन राजपूत जी, वेद प्रकाश साहू जी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l