भिलाई। एन लक्ष्मण राव की पत्नी ने एन अम्मा जी का निधन आज दोपहर 3:00 बजे रायपुर निजी अस्पताल में हुआ 78 वर्ष वह बेटे एन प्रभाकर राव एवं एंन जगदीश राव( आनंद सागर होटल के चेयर पर्सन)की माताजी थी एक महा से अस्वस्थ चल रही थी वे अपने पीछे 4 पुत्र एवं एक पुत्री बहु नाती नतनी अपनी छोड़ गई उनके निधन पर तेलुगु समाज एवं पदुम नगर बंग समाज एवं कालीबाड़ी समिति श्रद्धांजलि अर्पित करता है उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 11:00 बजे महामाया अपार्टमेंट से चरोदा मुक्तिधाम की ओर जाएगी अंतिम संस्कार किया जाएगा.