बाइक रैली के माध्यम से जनसंपर्क में जुटे….. विधायक ललित चंद्राकर


नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने व विजय बघेल जी को पुनः सांसद बनाने हेतु आज
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र रिसाली मंडल अंर्तगत तालपुरी Aब्लाक क्लब हाउस से विशाल बाईक रैली प्रारंभ होकर जौहार चौंक रिसाली में समापन हुआ
चुनावी आभियान जोर शोर से चल रहा है लगातार नुक्कड़ नाटक डोर टू डोर सर्वे जनसभाएं चल रही है महाजनसम्पर्क अभियान के तहत इसी कड़ी में आज विशाल बाइक रैली का आयोजन रिसाली मंडल अंर्तगत ग्राम
तालपुरी ब्लाक Aशाम 4 बजे क्लब हाउस से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग गांव..
रूवाबांधा बस्ती,, रुवाबांधा सेक्टर ,,रिसाली सेक्टर ,,मरोदा सेक्टर ,,टंकी मरोदा पाटन रोड,,नेवई ,,नेवई भाटा ,,स्टेशन मरोदा वार्ड 17 ,,टंकी मरोदा दुर्गा चौक ,,रिसाली गांव,,आजाद मार्केट भिलाई*मसालाउद्योग,,प्रगति नगर ,,मैत्री कूंज,,माया नगर
जय जय श्री राम
अबकी बार 400 पार
नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद ,विजय बघेल जिन्दा बाद,
विजय का संकल्प विजय ही विकल्प
नारा का जय घोष करते हुए विभिन्न मार्ग से होते हुए
जौहार चौक रिसाली समापन हुआ …
जगह जगह कार्यकर्ताओ ने फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया …..


इस अवसर पर लोगो को अपने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा लोकतंत्र महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता ज़रूरी है प्रत्येक मतदाता का अपने मत दान अवश्य करे…
आगे विधायक ने अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा की पहले विलंब होते थे, अब काम होते हैं। पहले देरी होती थी, अब विकास होता है। क्योंकि अब छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वाली भाजपा सरकार है। महज़ 4 महिने के कार्य काल में बड़े बड़े वादे पूरा किया
विजय का संकल्प विजय ही विकल्प नारा देते हुए विधायक ने विजय बघेल जी को 6लाख से भी अधिक मतों से विजय बनने की अपील किया..

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे के कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि पार्टी नीतियों और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना है और मतदान को लेकर नए मतदाता को जागरूक किया और मोदी जी के विजन को बताया और विजय बघेल जी को प्रचण्ड मतों से विजय बनने की अपील किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू ,पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू जी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकरश्रीवास जी
मंत्री श्री रोहित साहू जी,सह प्रभारी चेमन देशमुख
सांसद प्रतिनिधि श्री पप्पू चंद्राकर जी, रिसाली मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शेंडे जी, रिसाली मंडल महामंत्री श्री राजू जंघेल जी, रिसाली मंडल महामंत्री श्री दशरथ साहू जी, समाज सेवी सोनू राम सिंग,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्की सोनी जी, दुर्ग जिला आईटी सेल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह जी, रिसाली मंडल नेता प्रतिपक्ष श्री शैलेश साहू जी, रिसाली मंडल मंत्री श्री अजित चौधरी जी, रिसाली मंडल मंत्री श्री अनूपम साहू जी,पार्षद मनीष यादव जी रिसाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र निर्मलकर जी, रिसाली मंडल आईटी सेल प्रभारी श्री रीना नैय्यर जी, प्रभारी सोशल मीडिया व कॉल सेंटर श्री पूनमचंद सपहा जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री सतीश दुबे जी, जिला मिडिया प्रभारी श्री हिमांशु चंद्राकर जी सोसल मीडिया प्रभारी विवेक बंछोर जी
सलाखन सिंह,अनिल साहू, जितेंद्र अमृत देवांगन,सन्नी, पुरेन्द्र साहू मुन्ना पाण्डे सुनील साहू तेजवीर सिंह अनुपम साहू टीकम साहू
महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचनसिंह ,पार्षद सुनंदापप्पू चंद्राकर सविता धवस, रमा साहू,अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, उपासना साहू,ऊषा साहू आशा उमर लक्ष्मी राजपूत सुनिता विश्वकर्मा मोगरा आरती सुषमा सिंह ललिता सिंह माया यादव आरती शर्मा,

आदि संग रिसाली मंडल और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रदेश जिला मंडल के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य, पार्षद, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व शक्ति केंद्र के प्रभारी, जिला संयोजक, जिला सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, मिडिया, सोशल मीडिया, आईटी सेल के संयोजक, सहसंयोजक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *