भिलाई। भारतीय जनता पार्टी भिलाई के तत्वाधान में
चिकित्सा सम्मेलन एवं मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आज स्पर्श मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल भिलाई के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीं किरण सिंहदेव व लोकसभा दुर्ग के सह प्रभारी राजीव अग्रवाल ने डॉक्टर दीपक वर्मा, डॉ अंकुर परगनिया, डॉ अखिल, हेमंत, सत्यम पटेल, राकेश निमजे, अरविंद दुबे, लोचन साहू, छोटेलाल, मनोज सिंह, रीना प्रसाद व अन्य 300 से अधिक लोगों को भाजपा में प्रवेश करवाया । डॉ वर्मा ने बताया की प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर सभी ने एक बार फिर मोदी सरकार बनावाने का संकल्प लिया हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा भिलाई के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा भोजू, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक शम्भू गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, डॉक्टर आदर्श त्रिवेदी, डॉ गणेश पंडा, डॉ दीप चटर्जी, डॉ राहुल गुलाटी, डॉ सुधीर गांगे, डॉ सुधीर हिषीकर, डॉ संजय शर्मा, डॉ समीर कठाले, डॉ ए के खरे, संतोष सोनी व अन्य उपस्थित रहे।