परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा छ.ग.राज्य मे किया जा रहा संगठन का विस्तार
छत्तीसगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.उदित राज पूर्व सांसद नई दिल्ली के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय महासचिव डा.ओम सुधा के मार्गदर्शन मे अजा/अजजा परिसंघ छ.ग.राज्य के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा डा. विरेन्द्र मेहर कृषि विस्तार अधिकारी अंबिकापुर को परिसंघ की जिला शाखा अंबिकापुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा उन्हे एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन किये जाने संबंधी निर्देश दिए गये है। श्री मेहर की नियुक्ति पर गुरूनाथ जांगडे, करमचंद पैकरा, पुरूषोत्तम सिंह, प्रमोद पैकरा, बंशी मांझी, शशिकांत पैकरा, नूतन एक्का, आर पी तिर्की, उमा रानी सिंह, सतीश राठिया, सुरेन्द्र डहरिया, अविनाश बेक, हेमंत ओकारा, रविन्द्र व्यास, डा. नीलम, डा. जयकिशन भगत, डा. विनोद पैकरा, डा. प्रेम तिर्की, डा. रोहित टंडन, डा. नरेन्द्र भगत, डा. रीतेश नागवंशी, जी एस रावटे, राजेश लकड़ा, महेंद्र कोर्राम, शिवलाल नेताम, हर्षित रावटे सहित अंबिकापुर के अनेक साथियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डा. विरेन्द्र मेहर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.उदित राज व प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम के प्रति आभार व्यक्त किया है।