भिलाई- नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य कांग्रेस नेता संदीप निरंकारी डोर टू डोर घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार मांगते दिखे लगातार दिन रात अपने वार्ड एवं वार्ड के आसपास एवं वैशाली नगर में पूरी तरह कमर का कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को विजय बनाने के लिए सुबह से शाम तक लगातार प्रयासरत है संदीप निरंकारी लोगों से केवल बेरोजगारी एवं महंगाई को आधार बनाकर वोट करें एवं अपने जीवन शैली को सरल बनाएं इसका आवाहन करते हुए राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट मांगते हुए दिखे लोगों का जन समर्थन उनको जबरदस्त मिल रहा है एवं लोग पर चढ़कर संदीप निरंकारी से मिल रहे हैं