BREAKING : तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर कैप्सूल की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर मौत…बेटी और साले की हालत गंभीर


रायपुर : राजधानी से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां टेकारी गांव के पास तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर कैप्सूल ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक डेढ़ माह की मासूम और 16 साल का लड़का घायल है, जिनका इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार धनेश साहू अपनी पत्नी हीना साहू, डेढ़ माह की बेटी और 16 साल के साले दीनदयाल साहू के साथ बाइक में सवार होकर कही जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर कैप्सूल ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं  बेटी और साले गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुँचा दिया है, और परिजनों को सुचना दे दी गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *