राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अर्चना कर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के खुशहाली की कामना की


दुर्ग। श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अर्चना कर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के खुशहाली की कामना की एव प्रदेश वासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। राजेन्द्र साहू सर्वप्रथम तमेर पारा के किल्ला मंदिर चौक स्तिथ हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की । पूजा अर्चना के पश्चात आयोजित भंडारे में पंक्ति में बैठकर महाप्रसादी ग्रहण किया। इस दौरान तमेर पारा वासियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चंद्रदीप ताम्रकार जयराज ताम्रकार अनिल ताम्रकार बबन ताम्रकार आकाश ताम्रकार कुशल ताम्रकार आनंद ताम्रकार किरण ताम्रकार पद्मिनी ताम्रकार श्रीमती ज्योति ताम्रकार अतुल ताम्रकार ओम ताम्रकार विनित ताम्रकार रजत अग्रवाल जय प्रकाश कौशिक अनुभव ताम्रकार उमंग ताम्रकार विक्रांत ताम्रकार एव दक्षराज ताम्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी शामिल हैं। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 38 गंजपारा वार्ड पहुँचकर सिद्ध हनुमान पुच्छ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सतबीर शर्मा प्रकाश शर्मा राजू अग्रवाल रितेश साहू सन्तोष चांडक प्रमोद माहेश्वरी राम मूंदड़ा एवं मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके पश्चात राजेन्द्र साहू का काफिला वार्ड नं 55 पुलगांव पहुँचा वहाँ माँ अम्बे रोड लाइंस के संचालक सुरेंद्र शर्मा ने उनकी आगवानी की। उनके द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित भंडारे का महाप्रसादी ग्रहण किया । इस दौरान अजय शर्मा रामफल शर्मा मनोज अग्रवाल मनोहर सोनी लखनलाल शर्मा अमित शर्मा एवं विजय वर्मा मौजूद थे।
इसके पश्चात वार्ड नं 42 कसारीडीह पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की इस दौरान उनके साथ पंचमुखी हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय चौधरी बाला सोनारे स्वाधि पटेल देवा चन्द्राकर अमन यादव आकाश यादव नीरज उमरे राजा यादव दिलीप वर्मा सूरज याद सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इसके पश्चात वार्ड नं 35 बाबा रामदेव वार्ड पहुंचकर श्री हनुमान जी की आरती में शामिल हुए उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर आसिष वर्मा दुर्ग जनपद पंचायत के सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप चन्द्राकर भी आमद दी। शिव हनुमान मंदिर काका चौक गंजपारा के अध्यक्ष शिवलाल चक्रधारी सहित सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।इस पावन बेला पर किशोर साहू घनश्याम साहू दिलीप जलतारे राजाराम जलतारे संजू यादव होरीलाल निषाद उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *