चरोदा और आसपास के क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क राजेंद्र साहू का


भिलाई- चरोदा-लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चरोदा बीएमवाई एवं गांव क्षेत्र में धुआंधार दौरा इसी के तहत व अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाथ खोज, जरवल, उरला, उम्दा, चरोदा बस्ती, दादर सोमानी मोरिद धुआंधार जनसंपर्क उनके साथ उपस्थित थे नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मला कोसरे, नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढरिया राम सूर्यवंशी प्रदेश सचिव असंगठित ठेका मजदूर मनीष वर्मा पार्षद पदम नगर एवं पप्पू चंद्राकर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी राजन साहू को लीड दिलाने का संकल्प लिया राजन साहू ने कहा कि महंगाई कमर तोड़ एवं बेरोजगारी को ध्यान में रखकर अपना मताधिकार के उपयोग करें पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं को भाजपा बंद करने पर लगी हुई है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *