बेमेतरा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बीरमपुर जाएंगे। शाम 4,15 पीड़ित परिवार से मिलेंगे.
सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर को लेकर भाजपा के नेताओं को नोटिस जारी कर दिया गया था। इतना ही नहीं इस घटना के 8 लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था और 27 अप्रैल को 9 और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दे कि 10 अप्रैल को भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी और 11 अप्रैल को पिता पुत्र रहीम और ईदुल की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब तक एक 41लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है । गिरफ्तारियों का सिलसिला चलने लगा है। हालांकि अब मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शहीत और कई भाजपा नेता होंगे शामिल 4:15 मिनट पर बीरनपुर पहुचेंगे।