जिला पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ला
,उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन एवम टी.आई. की टीम के सहयोग से आज जन-आक्रोश संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा मालवीय नगर चौक में वाहन चालको को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी दी गई, जिसमे गति नियंत्रण, हेल्मेट का उपयोग,सीट बेल्ट लगाना,गाडी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना,लाल बत्ती पर रुकना ,नशा करके वाहन ना चलाना,जब जरुरत हो तभी हार्न बजाने का निवेदन किया गया।
इस अभियान मे जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग के राजेन्द्र जोशी,बिमल थपलियाल, राजेश धारकर,अजय डांगे,अतुल नागले,विजय होता,प्रकाश गावंडे,विवेक खटी,विजय देशपांडे,आर. Raju,नरेंद्र कुमार गौर, आर. के. चक्रवर्ती,अनुज Narad, बलबीर Sahagal, दुबे जी, आर. के. Chadrkerइत्यादि लोगो ने भाग लिया l