क्रेडा विभाग सदस्य द्वारा सोलर हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण कार्यक्रम


भिलाई। छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा ऊर्जा विभाग छ.ग. शासन द्वारा अपारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतो को बढावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा के वैल्पिक स्त्रोतो पर बहुत ही तेज गति से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। माननीय श्री विजय साहू जी ( सदस्य क्रेडा रायपुर ) द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में रात्रिकालिन प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रेडा विभाग द्वारा सोलर हाई मास्ट लाईट संयंत्र 10 नग की अनुशंसा उपरांत स्थापना कार्य किया गया है। इन 10 वार्डो में से 03 वार्डो में दिनांक 26.04.2023 को सोलर हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण कार्यक्रम माननीय श्री विजय साहू जी (सदस्य क्रेडा रायपुर ) के करकमलों द्वारा किया गया।

आज के लोकार्पण कार्यक्रम वार्ड नं. 02 ( स्मृति नगर), वार्ड नं. 12 ( एम. जी. कॉलेज, अटल आवास के सामने), वार्ड नं. 18 (कंट्रक्टर कॉलोनी) में सपन्न किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजय साहू जी ( सदस्य क्रेडा), श्री धर्मराज शर्मा (अध्यक्ष गांधी विचार यात्रा छ. ग.), श्री गिरवर ( बंटी साहू), (सभापति नगर पालिका निगम भिलाई एवं पार्षद लालचंद वर्मा, कमलेश देवांगन, सरसीत घोष, अशोक अग्रवाल, धनसाय साहू, विमल साहू सहित वार्ड नं.02 स्मृति नगर) वार्ड नं. 12 एवं 18 के नागरिक गण तथा संबंधित वार्ड के वार्ड वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सपन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम से वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखा गया तथा ग्रीन एनर्जी को शहरों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु इस कार्य की वार्ड वासियों द्वारा सराहना एवं भविष्य में अन्य सौर संयंत्रों की मांग की गई तथा आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के संबंध में फोटाग्राफ्स प्रकाशनार्थ हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *