भिलाई। आईसेक्ट सुपेला टॉप फ्लोर, हिमालय कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रवेश प्रारंभ है। यहां नए बैच में एडमिशन दिया जा रहा है। जूनियर व सीनियर ग्रुप में अलग अलग कोर्स किफायती दरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। नए बैच के लिए संस्थान के 0788- 4033571, 4903572, . 4903573, 738947 1941, 77730 27492 आदि नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
* आईसेक्ट सुपेला की ओर से बताया गया कि ग्रुप-1 जूनियर आईटी कैंप में कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों को एडमीशन दिया जा रहा है। इसमें बच्चों को कंप्यूटर का परिचय, एमएस पेंट, एमएस ऑफ्सि, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट,
कंप्यूटर गेम्स, प्रोजेक्ट आदि कराएं जएंगे। इस कोर्स के लिए 2 महीनें की कुल फीस 1000 रुपए रखी गई है। इसी प्रकार समूह- II (सीनियर आईटी कैंप) कक्षा 6 से 8 तक शामिल किया गया है। इसके तहत विंडोज़, एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल , एमएस पावर प्वाइंट, HTML, फोटोशॉप, प्रोजेक्ट, पाठ्यक्रम आदि सिखाए जाएंगे।
इसके अलावा ग्रुप-III एडवांस आईटी कैंप कक्षा-9 से 12वीं तक शामिल किया गया है। इसके तहत विंडोज़, डेटा एंट्री, एमएस ऑफिस, मल्टीमीडिया परिचय फोटोशॉप, कोरल ड्रा, टैली (जीएसटी परिचय के साथ प्राइम), इंटरनेट का परिचय, वेब विकास का परिचय एचटीएमएल पायथन आदि सिखाए जाएंगे। समूह-IV युवा आईटी शिविर में कॉलेज और कार्यालय स्तर के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया। इसके तहत विंडोज़, डेटा एंट्री, एमएस ऑफिस, हिंदी टाइपिंग, मल्टीमीडिया परिचय, फोटोशॉप, कोरल ड्रा, स्कैनिंग और प्रिंटिंग, टैली (जीएसटी परिचय के साथ प्राइम) आदि सिखाया यह पूरी जानकारी अरविंदर सिंह ने दी