INTERESTING NEWS : 6 पत्नियों के संग एकसाथ सोना चाहता था पति, बनवाया 80 लाख से ज्यादा का बेड, बोला – हर पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहता है


INTERESTING NEWS : अगर किसी आम इंसान से शादी का एक्सपीरियंस पूछा जाए तो वो शादी ना करने की सलाह देगा. एक ही शादी से लोग इतना त्रस्त हो जाते हैं कि उसके बाद दुबारा शादी करने की किसी में हिम्मत ही नहीं होती. लेकिन ब्राजील के रहने वाले आर्थर की हिम्मत की दाद देनी चाहिए. इस शख्स ने एक दो नहीं, बल्कि साथ में ही नौ महिलाओं से शादी कर सनसनी मचा दी थी. ये सारी शादियां एक ही मंडप में हुई थी. वैसे तो आर्थर की शादी गैरकानूनी थी. लेकिन इसके बाद भी उसकी शादी ने काफी चर्चा बटोरी थी.


नौ पत्नियों को आर्थर संभाल नहीं पाया. आज की डेट में चार पत्नियों ने उसे तलाक दे दिया है. हाल ही में आर्थर ने 51 की एक महिला से शादी कर अपनी पत्नियों की संख्या को 6 कर लिया है. आर्थर अपनी हर पत्नी को बराबर प्यार देना चाहता है. किसी के भी साथ नाइंसाफी ना हो, इसके लिए उसने एक बड़ा सा पलंग बनवाया है. वो अपनी सारी पत्नियों के साथ इसी पलंग पर सोएगा. उसे डर था कि कहीं उसकी किसी पत्नी को ये ना लगे कि वो किसी एक से ज्यादा प्यार करता है. इस कारण उसने सबके साथ सोने की के लिए ये पलंग बनवाया है.

बनाने में खर्च किये लाखों

आर्थर ने 6 पत्नियों के साथ सोने के लिए बीस फ़ीट का पलंग बनवाया है. ये पलंग बीस बाई सात फ़ीट का है. इसे बनाने में करीब 82 लाख रुपए खर्च किये गए हैं. ये बेड इतना बड़ा है कि इसे बेडरुम में असेम्बल करने में ही आर्थर को 15 महीने का समय लगा. साथ ही इसे बनाने में बारह लोगों की मेहनत लगी. पलंग टूटे नहीं इसके लिए पलंग में करीब साढ़े नौ सौ स्क्रू लगाए गए हैं. पलंग की मजबूती का ख़ास ध्यान रखा गया है. आर्थर ने बताया कि कई बार उसे सोफा पर पत्नियों के साथ सोना पड़ता था. लेकिन अब सभी एक साथ एक पलंग पर सोएंगे.

रखता है हर पत्नी का ख्याल

इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख फॉलोवर्स वाला आर्थर अपनी हर पत्नी को खास मानता है. उसने बताया कि वो हर पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहता है. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. बता दें कि आर्थर और उसकी पहली पत्नी लियाना ने 2021 में कई शादियों के आइडिया के बारे में सोचा था. इसके बाद उन्होंने एक चर्च में नौ महिलाओं से शादी की थी. इसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. लेकिन धीरे-धीरे उसकी पत्नियों में जलन की भावना आती गई. इसके बाद चार ने उसे तलाक दे दिया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *