CRIME : कैब ड्राइवर की हत्या कर आंगन में गाड़ी लाश, 11 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा


रायपुर। राजधानी में एक शख्स की हत्या कर आरोपियों ने उसकी लाश अपने ही घर के आंगन में गाड़ दी थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। शातिर हत्यारों ने मृतक के फोन को घटना स्थल से दूर जाकर फेंक दिया था। जिससे पुलिस उनपर शक न कर सकें। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।


राजधानी के पुरानी बस्ती थाना इलाके में रहने वाला सुनील वर्मा (47) टैक्सी चलाने का काम करता था। इसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे (31) तपन बांधे (28) बुक किया करते थे। 14 अप्रैल को भी दोनों ने सुनील से कार बुक की। जिसके बाद 14 अप्रैल की रात जब सुनील वर्मा कार लेकर बदमाशों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सुनील को खोला गांव में रात के 12 बजे नहर के पास ले गए। फिर रस्सी से गला घोंटकर सुनील की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को पैसों की जरुरत थी। इसलिए दोनों ने हत्या का प्लान बनाया।

15 अप्रैल यानी वारदात के दूसरे दिन जब सुनील के परिजनों का उससे कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो परेशान परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम को पता चला कि सुनील राकेश और तपन के साथ था। पुलिस ने राकेश से इस मामले में पूछताछ की। शुरूवात में उसने पुलिस को गुमराह किया। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात की पूरी कहानी पुलिस को सुना दी।

जेसीबी से जमीन खोदकर निकाली गई लाश

आरोपियों ने हत्या के बाद सुनील की कार का नंबर बदल दिया था। गाड़ी को गांव के पास ही छुपा दिया था। गाड़ी को बेंचकर पैसों का बंटवारा करने की योजना थी। सुनील का मोबाइल फोन भी गांव से दूर ले जाकर फेंका। सुनील की रात में हत्या के बाद राकेश ने अपने ही घर के आंगन के पास शव को गाड़ दिया था। बुधवार को जब पुलिस को जानकारी मिली तो जेसीबी से खुदाई कराकर लाश को निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *