महासमुन्द। छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया है।दिनांक 25.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक महिन्द्रा मार्शल गाड़ी में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय को ततसंबंध में जानकारी दिया गया जो पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा तत्काल थाना कोमाखान प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच करने निर्देशित किया गया।
तभी खरियार रोड़ ओडिशा की तरफ से 01 महिन्द्रा मार्शल वाहन क्रमांक OR 02 N 4031 महासमुन्द की ओर आ रही थी। मुखबिर सूचना अनुसार एक महिन्द्रा मार्शल गाड़ी टेमरी नाका के पास पहुंचा टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर गाड़ी को रोका गया। जिसमें बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसू दास उम्र 36 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम (आ.प्र.) तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) मामड़ि पाका सतीश पिता माधव राव उम्र 31 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)का होना बताये। जिनसे ओड़िशा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।
वाहन के पीछे की सीट अन्य वाहनों की सीटों से भिन्न प्रतीत होने पर संदेह के आधार पर सीट को हटाकर देखने पर सीट के नीचे बक्सानुमा चेम्बर बना हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। बाद गाड़ी को और चेक करने और गाड़ी की छत में अलग से चैंबर बनाकर उसमें भी गांजा रखा गया था जो कुल 16 छोटे बड़े पैकेट में भरा कुल 100 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल गांजा कीमती 2000000 रूपये व महिन्द्रा मार्शल वाहन कीमती 150000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर, छत्तीसगढ में बिक्री करने लाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा श्री अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि0 शिव प्रसाद, आर. विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, डेविड चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, तरूण भोई, छगन लाल यादव के द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
(01) वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसू दास उम्र 36 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)।
(02) मामढी पाका सतीश पिता माधव राव उम्र 31 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)