भिलाई। बी डी एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन (आइसेक्ट- सुपेला, बी डी एस कॉलेज, रमन आई टी आई) एवं बॉश इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से बी डी एस कॉलेज बाबा दीप सिंग नगर, वैशाली नगर, भिलाई में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में डिजिटल मिडिया, बीमा, बैंक, फाइनेंस, आईटी, बीपीओ, हेल्थ, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी सेक्टर से 22 कंपनियो ने भाग लिया। मेले में कंपनियो के प्रतिनिधियो द्वारा 2000 से अधिक रिक्त पदो पर साक्षातकार के माध्यम से नियुक्ति प्रकिया की गई। इस रोजगार मेले में 902 अभियार्थियो ने रजिस्ट्रेशन कराया।
रोजगार मेले में बी डी एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निर्देशक अरविंदर सिंग जी, शिक्षाविद एम पी शुक्ला, बॉश इंडिया फाउंडेशन के स्टेट हेड सी. एस. पांडेय जी एवं सोशल मिडिया से यशवंत साहू जी, हरप्रीत भाटिया, शिवेंद्र शिंदे,
कृष्ण कुमार साहू शामिल हुए। इस संबंध में एम पी शुक्ला ने संस्था द्वारा किए गए रोजगार मेले के आयोजन की सराहना की और कहा कि यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है, युवा नौकरी पाकर आत्मर्निभर बनेंगें। और 350 से अधिक नियुक्ति पत्र देकर अभियार्थियो को अपनी शुभकामनाए दी।
रोजगार मेले के सफलतापूर्वक आयोजन में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन, जिला रोजगार केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार कुर्रे जी, बॉश इंडिया फाउंडेशन के स्टेट हेड सी. एस. पांडेय जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। बी डी एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निर्देशकअरविंदर सिंग एवं सेन्टर हैड श्रीमती जसप्रीत कौर ने संस्था के स्टाफनीता पाठक, अनीता गिरी, सोनी सिंग, संध्या सतपथी, अशोक देवांगन, एन. श्री रामुलू, मारिया ओगसिंटिन, वैभव भिमटें, रितू इशा पटेल, दिपक जागडें, जगदीश यादव, रमा रामटेके का आभार प्रकट किया।