भिलाई। आज दूसरे दिन प्रदीप मिश्रा जी के कार्यक्रम जयंती स्टेडियम भिलाई में चल रहा है छतीसगढ़ सिख पंचायत दुर्ग भिलाई द्वारा सेक्टर ६ पेट्रोल पम्प के सामने कार्यक्रम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं उस राह से आने जाने वाले सभी के लिए ठंडे जल वितरण में सेवा देते हुए। बीएसपी एनिवर्सरी के अध्यक्ष एवं चेयर पर्सन वह भाजपा नेता या समाज सेवक कह सकते हैं अरविंदर सिंह खुराना लगातार लोगों की सेवा के लिए तत्पर दिखते हैं वैसे भी सीख समाज सेवा देने में कभी पीछे नहीं हटते इसका जीता जागता उदाहरण हमें लंगर या पीअयू के माध्यम से देखने को मिलता ही है आज भी सिख समाज प्रदीप मिश्रा इंटरनेशनल कथावाचक भिलाई में कथा कर रहे हैं जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं इस तपती गर्मी में ठंडे पानी से प्यास बुझाने का एवं आशीर्वाद लेने का शुभ अवसर प्राप्त कर रहे हैं अरविंदर सिंह खुराना एवं साथी गण।