CRIME NEWS : गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की हत्या…युवक की पेड़ पर लटकती मिली लाश…जानिए क्या है पूरा ममला


सूरजपुर। जिले में प्रेमी जोड़े की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल आज दोपहर विश्रामपुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि कुंदा बस्ती के जंगल में एक युवती और युवक का शव पड़ा हुआ है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जंगल में युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि युवक का शव पेड़ में लटका हुआ था, शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है, मृतक युवक का नाम शिवम देवांगन बताया जा रहा है जो कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपीपुरा गांव का रहने वाला है, जबकि मृतका का नाम पूजा देवांगन है और वही कुंदा बस्ती की निवासी थी, शिवम के परिजनों के अनुसार पिछले एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही है, वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *