ब्रेकिंग :- न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर के कार्यकारिणी का चुनाव प्रेस क्लब भवन नेहरू भवन रोड सुपेला में सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ


भिलाई  :- न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर के कार्यकारिणी का चुनाव प्रेस क्लब भवन नेहरू भवन रोड सुपेला में सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर टी सूर्या राव, महासचिव पद पर खिलावन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार मिश्रा, कार्यालय सचिव के पद पर रमेश भगत, सहसचिव पद पर संतोष मलिक ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जे.एम. ताड़ी, उपाध्यक्ष पद पर मोहन राव व कोमल धनेसर, सचिव पद पर डी.के. साहू, रत्नाकर अल्वा, कार्यकारिणी के छह पदो अजीत सिंह भाटिया ,सुनील चौहान, जयप्रकाश आर्य , गौकरण निषाद, मोहम्मद रमजान खान,अनिल पंडा ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर विजय हासिल किया है चुनाव अधिकारी के रूप में अरविंद सिंह बीडी निजामी उमेश निवल, कमल शर्मा राजेंद्र सोनबोईर, प्रवीण शर्मा,मिथिलेश ठाकुर , अभय जवादे,रमेश गुप्ता, की महत्वपूर्ण भूमिका रही मतगणना के पश्चात विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *