बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले चालको को रोककर समझाईस दी गई।
डक दुर्घटना के दौरान हेलमेट की उपयोगिता से वाहन चालको को अवगत कराया गया।
दुर्ग : पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा महिला दिवस के अवसर पर यातायात शाखा में तैनात महिला आरक्षको को जिले के चौक चौराहो की व्यवस्था देखने के निर्देश पर *श्री सतीष ठाकुर, श्री सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में आज दिनांक को नेहरू नगर चौक में प्रातः 10.00 बजे से यातायात पुलिस विभाग में तैनात *महिला आरक्षक अमिता कौडो, माधुरी कोरी, रत्ना सागर एवं ग्लोरिया तिर्की* के द्वारा चौक की व्यवस्था संभाला गया साथ ही महिला आरक्षको के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे दो पहिया वाहन चालको खास कर महिला वाहन चालक को बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान किसी सडक दुर्घटना होने पर सर को हेलमेट किस प्रकार बचाता है और हेलमेट न होने से हम एक गंभीर अवस्था में या सर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना बनी रहती है इस संबंध में समझाईस देते हुए भविष्य में दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करने अपील की गई।