दुर्ग- दुर्गा नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपना पांचवा एवं अंतिम बजट 2024 -25 के लिए समस्त सूत्र एवं ऋण अनुदान से प्राप्ति के रूप में चार अरब 82 करोड़ 50 लाख 34000 का प्रावधान किया गया तथा प्रारंभिक शेष एक अरब 31 करोड़ 94 लाख 97 हजार इस प्रकार कुल आय 6 अब 14 करोड़ 45 लाख 31 हजार रुपया दर्शाया गया वह सिर्फ में विभिन्न मतों में चार अरब 82 करोड़ 39 लाख 89 हजार रुपए एवं अंतिम शेष एक अरब 32 करोड़ 5 लाख 552000 का प्रावधान किया गया इस प्रकार आगामी वर्ष 24 25 के लिए कल 482.39 करोड़ का बजट अनुमानित किया गया जिसके आए पक्ष मैं राजस्व आय 154.95 करोड़ एवं पूंजीगत आए 327.55 करोड़ तथा इसके विरुद्ध राजस्व वह 154.89 करोड़ एवं पूंजीगत बाय 327.50 करो रखा गया इस प्रकार 10 लाख 55 हजार का लाभ बजट पेश किया मां पर धीरज बाकलीवाल ने अपना अंतिम एवं पांचवा बजट पेश किया सम्मानित सदस्य गण नेता प्रतिपक्ष श्री अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष श्री देवनारायण चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि श्री विनायक नातू सांसद प्रतिनिधि तथा सभी सम्माननीय निर्वाचित पार्षद गण एवं आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर जी सभी का अभिनंदन करते हुए महापौर ने बजट भाषण किया उपस्थित हुए दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव जिनका पुष्प गुलदस्ता से स्वागत किया महापौर नीरज पाल ने निगम परिसर में श्रद्धा बाबूजी श्री मोतीलाल बोरा जी के स्मृति में नवनिर्मित सभागार में प्रथम सामान सभा सम्मेलन किया गया भाजपा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए गए शहर सरकार ने मुख्य विषय वस्तु एवं उसे पर प्रावधान एक बजट निम्न अनुसार किया है प्रथम मुख्य मार्ग नाली एवं पांच सर्म सेंटर निर्माण 10 करोड़, प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण एवं चौक चौराहा का सुंदरीकरण 45 करो, 15वें वित्त के तहत पाइपलाइन विस्तार 5. 56 करोड़, जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली वाहन एवं उपकरण करे 4.50 करोड़, मुख्य मार्ग निर्माण एवं उन्नयन कार्य 12 करोड़, शंकर नाल शुद्धिकरण 6 करोड़, सिकोला नाल शुद्धिकरण 1 करोड़, भूमिगत नाली सीवरेज 2.50 करोड़, शंकर नाल केलाबाड़ी व अन्य बड़े नालों के गंदे पानी के पुनः उपयोग हेतु शिवराज ट्रीटमेंट प्लान निर्माण 8 करोड़, सिंचाई विभाग को नहरी पानी का भुगतान चार करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पे और उसे सार्वजनिक शौचालय निर्माण हुआ उन्नयन2 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना 15 करोड़, सांसद निधि 50 लाख, विधायक निधि 2 करोड़, महापौर निधि 1.12 करोड़, पार्षद निधि एवं एल्डर में निधि 4.05 करोड़, निगम कार्यालय भवन 22करोड़, सोलर हाई मास्टर एलइडी लाइट पर वह 2.20 करोड़, अमृत मिशन योजना 2. 22 करोड़, पाइपलाइन विस्तार एवं शिफ्टिंग 5 करोड़, नवीन सरोवर धरोहर योजना अंतर्गत तालाब का सामरीकरण 10 करोड़, विभिन्न वार्डों में स्टेडियम बैडमिंटन फुटबॉल कोड निर्माण 10.50 करोड़, यूआइडीएआइ अंतर्गत नवीन कार्य 29.36 करोड़, प्रमुख चौराहा मार्ग एवं अनुष्ठान पर सिद्ध निर्माण 5 करोड़, मांगलिक परिसर निर्माण 50 लाख, इंदिरा मार्केट जुन्नर्धार व शीतल मार्केट सीड्स संधारण 230 लाख, मोबाइल टॉयलेट निर्माण 60 लाख, शिवनाथ नदी रिवर फ्रंट 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है