भिलाई नगर । भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के मुख्य मोदी सरकार की बढ़ती महंगाई के खिलाफ सब्जी मंडी सुपेला आकाश गंगा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया कि संगठन के द्वारा केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर एक दिवसीय धरना सुपेला सब्जी मंडी आकाश गंगा में दिया गया । धरना प्रदर्शन में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 सालो में ही खाने की सामग्रियों में मंहगाई किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा की मोदी सरकार ने 2014 में चुनाव में घोषणा की गई बातो को पूरा नहीं किया पेट्रोल, चावल,तेल,खाने पीने की सामग्रियों के मूल्य में लगातार वृद्धि से आम जनता महंगाई को मार झेल रहे है। राज्य मंत्री बीड़ी कुरैशी ने कहा की कांग्रेस सरकार में जो वादा किया जाता है उसे पूरा किया जाता है । सभा में निगम के एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी ,सीजू एंथोनी,बृजमोहन सिंह ने महंगाई के विरोध में जमकर विरोध किया ।
धरना प्रदर्शन में निगम में एमआईसी मेंबर केशव चौबे,नेहा साहू,आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, पार्षद रवि कुर्वे,उषा शर्मा,दुर्गा प्रसाद साहू,सेवन ठाकुर,अरविंद राय,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा,गौरव श्रीवास्तव,मुकुंद भाऊ,प्रमोद प्रभाकर, आरबी के राव, सरपाल सिंह,निरंजन बिसाई, बद्री नाथ बघेल,गुलाम उस्मानी,अनिल सिंह,राजकुमार चौधरी,मेरिक सिंग,प्रभाकर जन बंधु महेंद्र साहू,जावेद खान,इमरान खान,इस्माइल खान, नरसिंग नाथ,अजय शिव बारीकर, रफीक खान, अनुसूय्या मरकाम,कीर्ति सिंह,शोएब मो खान,राजेश मेश्राम,उमाशंकर साहू,आनंद डोंगरे,सोनू अंसारी, बौद्ध शरण बोरकर, वाशु पांडे,बंटू शर्मा,अशोक रामटेके, आजाद अली अंसारी, विमल यादव, सहित कांग्रेस के।सभी ब्लाक के वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यकर्ता जन धरना में शामिल हुए ।