शनिवार दिनांक 22.04.2023 को भिलाई चरोदा निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी से ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की।
भिलाई। बैठक में मुख्य रूप से प्रभूनाथ बैठा के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने निगम आयुक्त के समक्ष अपनी बातें रखी। क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान अन्य मांगो से निगम आयुक्त को अवगत कराया गया।
साथ ही वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्योगो को संपत्तिकर में दी गई छूट के स्वरूप की भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों निगम कार्यालय में दिनांक 12.04.2023 को संपन्न हुए परिषद की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार क्षेत्रांतर्गत सीएसआईडीसी / उद्योग विभाग द्वारा संचालित उद्योगो को पूर्णतः संपत्ति कर से मुक्त ना करते हुए 60% की ही छुट दिया जावे। ये मुद्दे बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा में शामिल थे।
संपत्ति कर अधिकारी राजकुमार देवांगन, आयुक्त स्टेनो चेतन देवांगन भी
बैठक में उपस्थित रहे।